पनियरा में धर्मांतरण के मामले में चार नामजद समेत कई आरोपियों पर मुकदमा दर्ज, जानिये पूरी कहानी

महराजगंज जनपद के पनियरा इलाके में धर्मांतरण कराने के मामले में कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 15 March 2025, 7:52 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में पिछले कुछ दिनों से धर्मांतरण का मामला प्रकाश के आने के बाद एक बार फिर जनपद के लोकल इंटेलिजेंट विभाग सवालों के घेरे में हैं। जनपद में फिर एक बार धर्मांतरण का बड़ा मामला सामने आया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शनिवार को पनियरा निवासी अरविन्द सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी वार्ड नंबर 5 कबीरनगर नगर पंचायत पनियरा ने लिखित शिकायत दी।

इस शिकायक में उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम बेनीगंज टोला सरैया थाना पनियरा में नागेन्द्र सिंह पुत्र स्व. रामनेवास निवासी बेनीगंज टोला सरैया, रमेश कुमार पुत्र कन्हैया लाल, इमिरती देवी पत्नी योगिन्दर, राधा पत्नी इन्दर निवासी बरियारपुर थाना भिटौली के साथ कुछ अन्य लोग द्वारा बेनीगंज गावं के टोला सरैया में लोगों को पैसों का लालच देकर हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म में धर्म परिवर्तन करा रहे है।

शिकायतकर्ता अरविन्द सिंह की तहरीर पर थाना पनियरा में मुअस 78/2025 धारा 3/5 (1) उप्र विधि विरुद्ध धर्म संपरिर्वतन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत नागेन्द्र सिंह पुत्र स्व. रामनेवास निवासी बेनीगंज टोला सरैया थाना पनियरा, रमेश कुमार पुत्र कन्हैया लाल, इमिरती देवी पत्नी योगिन्दर, राधा पत्नी इन्दर निवासी बरियारपुर थाना भिटौली व अन्य लोग के खिला मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की धर-पकड़ में जुट गई है।

इस पूरे मामले को लेकर जनपद में संघ के जिला प्रचार प्रमुख जिवेश मिश्रा ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि जनपद में लगातार धर्मांतरण की खबरें बेहद दुखद है। हम लगातार इस पर नजर बनाए हुए है। दोषी बक्से नहीं जायेंगे। 

Published : 
  • 15 March 2025, 7:52 PM IST

Advertisement
Advertisement