CAA: देशभर में लागू हुआ सीएए , केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

सीएए को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने आखिरकार CAA का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 March 2024, 6:27 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सीएए को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने आखिरकार CAA नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अब यह पूरे देश में  लागू हो जाएगा। इसे अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बंग्लादेश के शरणार्थियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

इसमें गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिल सकती है। इसमें 6 अल्पसंख्यकों को नागरिकता मिलेगी।

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार का यह बड़ा कदम है. इसके तहत अब तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी। इसके लिए उन्हें केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

CAA के तहत मुस्लिम समुदाय को छोड़कर तीन मुस्लिम बहुल पड़ोसी मुल्कों से आने वाले बाकी धर्मों के लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है। केंद्र सरकार ने सीएए से संबंधित एक वेब पोर्टल भी तैयार कर लिया है, जिसे नोटिफिकेशन के बाद लॉन्च किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार तीन मुस्लिम बहुल पड़ोसी मुल्कों से आने वाले वहां के अल्पसंख्यकों को इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और सरकारी जांच पड़ताल के बाद उन्हें कानून के तहत नागरिकता दी जाएगी। इसके लिए बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए विस्थापित अल्पसंख्यकों को कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी।

इस कानून के जरिए 2014 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता (citizenship of india) मिल सकती है।