त्यौहारी सीजन पर BSNL मेहरबान, यूजर्स के लिये लाया धमाकेदार ‘प्लान’

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स के लिये मात्र 78 रुपये में ऐसा धमाकेदार प्लान लाई है जिसे बीएसएनएल के यूजर्स जरूर अपनायेंगे। प्लान की वैधता दशहरे से लेकर दिवाली तक चलेगी, इसके लिये यूजर्स को सिर्फ करना होगा ये काम। पढ़ें, डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में BSNL के बंपर प्लान की पूरी जानकारी

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 October 2018, 1:49 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः त्यौहारों का सीजन चल रहा है एक तरफ जहां दुर्गा पूजा हो रही हैं तो वहीं दशहरा और दिवाली को लेकर माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ है। अब भला ऐसे शुभ मौके पर टेलीकॉम कंपनिया कहां पीछे रहने वाली है। इसी मौके को भुनाने के BSNL अपने ग्राहकों के लिये लाया है 78 रुपये का एक अनलिमिटेड वाउचर प्लान, जो प्रीपेड यूजर्स के लिये है।      

यह भी पढ़ेंः UP पुलिस में 41,520 कांस्टेबलों की बंपर भर्ती, इस तारीख को होगी परीक्षा   

 

 

बीएसएनएल यूजर्स को मिलेगा अनलिमिटेड डाटा

जानिये 78 रुपये के इस प्लान में यूजर्स के लिये क्या रहेगा खास  

1. BSNL के 78 रुपये के इस प्लान में यूजर्स को वो सब मिलेगा जो अब तक नहीं मिला है। इस प्लान में कई चीजें जोड़ी गई है।

2. अपने यूजर्स को बीएसएनएल अनलिमिटेड डाटा, वॉयस और वीडियो कॉलिंग के साथ और भी बहुत कुछ दे रहा है जो अब तक नहीं दिया गया।    

यह भी पढ़ेंः बड़ा धोखाः जिसे कुत्ता समझकर पाल रहा था शख्स वो निकला चूहा,जानिये.. कैसे हुआ खुलासा  

 

 

यूजर्स को मिलेगा 20 जीबी डाटा 

 

 

3. यह प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिये बनाया गया है। जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।

4. प्लान में 2 जीबी हाई स्पीड का डाटा यूजर्स को दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 10 दिन के लिये है। जिसमें कोई FUP लिमिट नहीं रखी गई है। दस दिन के दौरान यूजर्स को 20 जीबी हाई स्पीड का डाटा मिल जायेगा।       

यह भी पढ़ेंः जियो ग्राहकों के लिए लाया बंपर ऑफर, 90 दिनों तक हर माह 100 जीबी डाटा फ्री 

 

 

STV COMBO78 लिखकर 123 पर करें SMS

 

यह भी पढ़ेंः DN Exclusive: इंटरनेट व कंप्यूटर के अनोखे उपयोग ने दिलाई जिनको शोहरत, बटोरी दुनिया में सुर्खियां  

5. इस प्लान के लिये यूजर्स को सिर्फ STV COMBO78 लिखकर बीएसएनएल के 123 पर SMS भेजना होगा। BSNL का यह प्लान आईडिया के 78रुपये वाले प्लान को टक्कर दे रहा है।
 

No related posts found.