Salman Khan Death Threat: सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, कॉलर ने ये तारीख भी बताई, जानिये पूरा अपडेट

बॉलीवुड स्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। कॉलर ने फोन करके कहा कि 30 अप्रैल को सलमान को मार दूंगा। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये पूरा अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2023, 11:02 AM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड स्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। सलमान को इस बार मारने की तारीख तक का एलान कर दिया गया है। कॉलर ने फोन करके कहा कि वह 30 अप्रैल को सलमान को मार देगा। मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है। पुलिस ने कहा कि बीते दिन नियंत्रण कक्ष में एक कॉल आई, जिसमें राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले रोकी भाई ने ये धमकी दी।

इससे पहले पिछले दिनों अभिनेता को गोल्डी बराड़ की तरफ से एक धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसके बाद उन्होंने मुंबई पुलिस से शिकायत भी दर्ज कराई थी। जब पुलिस ने इस मामले को खंगाला तो मेल का कनेक्शन यूके से निकला था।