UP News: आगरा में मैच खेलने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पांच घायल

यूपी के आगरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मैच खेलने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 April 2025, 11:07 AM IST
google-preferred

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार रात को एक क्रिकेट मैच खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। यह घटना थाना सदर क्षेत्र के लाल कुर्ती इलाके में हुई, जहाँ दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर पथराव हुआ। इस हिंसक झड़प में दोनों तरफ से पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दो समूहों के बीच क्रिकेट मैच खेलते समय अचानक विवाद उत्पन्न हो गया। शुरुआत में यह विवाद बातचीत तक सीमित था, लेकिन कुछ ही क्षणों में यह हाथापाई और फिर पथराव में बदल गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंकेने लगे, जिसके कारण पांच लोग घायल हो गए।

घायलों में से कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, और उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया। पुलिस ने बताया कि स्थिति अब काबू में है, लेकिन तनाव अभी भी बना हुआ है। 

Published : 
  • 9 April 2025, 11:07 AM IST