

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में बिजली के शार्ट सर्किट से खड़ी फसल में भीषण आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: गेहूं की खड़ी फसल में बिजली के शार्ट सर्किट से बुधवार को भीषण आग लग गई। आग का विकराल रूप देखकर पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया। कुछ ही देर में पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक खड़ी फसल में आग लगने की यह घटना मनियर थाना क्षेत्र के छितौनी गांव की बताई जा रही है।
यह भी पढ़े: बलिया: किसानों की आठ बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर हुई राख
शार्ट सर्किट के कारण लगी आग ने खेत में विकराल रूप धारण किया। स्थानीय लोग पेड़ की झाड़ियों से आग बुझाते नजर आये। ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन लगभग पांच बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई।
ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाए जाने के बाद फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।