Blazing Fire in Ballia: बलिया में विकराल आग ने मचाया तांडव, क्षेत्र में हाहाकार, कई बीघा गेहूं जलकर खाक
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में बिजली के शार्ट सर्किट से खड़ी फसल में भीषण आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: गेहूं की खड़ी फसल में बिजली के शार्ट सर्किट से बुधवार को भीषण आग लग गई। आग का विकराल रूप देखकर पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया। कुछ ही देर में पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक खड़ी फसल में आग लगने की यह घटना मनियर थाना क्षेत्र के छितौनी गांव की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
बलिया में गेहूं की खड़ी फसल में लगी भीषण आग, कई बीघा गेहूं जलकर खाक
यह भी पढ़े: बलिया: किसानों की आठ बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर हुई राख
शार्ट सर्किट के कारण लगी आग ने खेत में विकराल रूप धारण किया। स्थानीय लोग पेड़ की झाड़ियों से आग बुझाते नजर आये। ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन लगभग पांच बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई।
यह भी पढ़ें |
बलिया में आग की चपेट में आकर जिंदा जला बाइक सवार पेंटर, क्षेत्र में हड़कंप
ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाए जाने के बाद फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।