बलिया: किसानों की आठ बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर हुई राख

उत्तर प्रदेश के बलिया में सोमवार को गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 April 2024, 5:45 PM IST
google-preferred

बलिया: बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के केवरा गांव में सोमवार को गेहूं की लहलहाती खड़ी फसल में आग लग गई, जिससे गेहूं की तैयार फसल जलकर खाक हो गई। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी में भीषण आग

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार खेत में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी गेहूं की फसल पर गिर गई, जिससे खेत में आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया , जिससे फसल आग की भेंट चढ़ गई। 

ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने भी आग बुझाई।

यह भी पढ़ें: आसमान से बरपा कहर, खेत में फसल काट रहे किसान की दर्दनाक मौत 

ग्रामीणों ने बताया कि आग से करीब आठ बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई।
 

Published : 
  • 1 April 2024, 5:45 PM IST