Rajasthan: भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी में भीषण आग, देखिये नारियल से भरा ट्रक कैसे हुआ खाक, भारी हड़कंप

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के भीलवाड़ा की कृषि उपज मंडी में नारियल से भरे ट्रक में आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



भीलवाड़ा: जनपद की कृषि उपज मंडी में नारियल से भरे ट्रक में अचानक आग गई जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। आग पर आधा दर्जन से ज्यादा दमकल वाहनों की मदद से काबू पा लिया गया। आग से ट्रक को तो कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन नारियल जलकर खाक हो गए। 

यह भी पढ़ें: जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज की पार्किंग में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड मौके पर

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सुभाषनगर थाने के एएसआई मोतीराम ने कहा कि आंध्रप्रदेश के रामगंज मंडी से एक ट्रक नारियल की 818 बोरियां लादकर भीलवाड़ा कृषि मंडी पहुंचा। नारियल यहां के तीन-चार व्यापारियों के यहां उतारे जाने थे। 

मोतीराम ने बताया कि एक व्यापारी के यहां 40 बोरियां खाली करने के बाद दूसरे व्यापारी के यहां जाते समय अचानक ट्रक में आग लग गई। आग से सारा माल खाक हो गया, लेकिन ट्रक को बचा लिया गया। 

यह भी पढ़ें: जयपुर में मकान में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की जलने से मौत 

चालक फैसूद्दीन ने कहा कि ट्रक में आग लगने पर ऊपर की बोरियों को नीचे खाली कर दिया गया, लेकिन नीचे से आग की लपटें उठनें लगी। यह देखकर पुलिस व दमकल को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस के साथ ही नगर परिषद फायर स्टेशन से आधा दर्जन से ज्यादा वाहन मौके पर पहुंचे और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन आग से सारा नारियल खाक हो गए।               










संबंधित समाचार