Jammu Kashmir Election: BJP ने उम्मीदवारों की लिस्ट ली वापस

डीएन ब्यूरो

भाजपा ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिये जारी की पहली लिस्ट वापस ले ली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

भाजपा ने उम्मीदवारों की लिस्ट की वापस
भाजपा ने उम्मीदवारों की लिस्ट की वापस


नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Vidhansabha Election) के लिए भाजपा (BJP) ने आज सुबह जारी की 44 प्रत्याशियों की लिस्ट वापस ले ली है। बताया जा रहा है कि कुछ संशोधन के बाद जल्द नई लिस्ट जारी की जाएगी। लिस्ट में पहले चरण के लिए 15, दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिये 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होने हैं, जबकि मतगणना चार अक्टूबर को होगी।

बता दें कि बीजेपी ने सोमवार को पार्टी की तरफ 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, लेकिन कुछ ही देर बाद इसे वापस ले लिया गया। बताया जा रहा है कि बीजेपी सूची में कुछ बदलाव करने जा रही है।

जम्मू कश्मीर में होगा दिलचस्प मुकाबला

जम्मू कश्मीर के चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। एक तरफ बीजेपी अकेले सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं कांग्रेस (Congress) ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के साथ गठबंधन किया है। महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की पार्टी पीडीपी (PDP) भी फिलहाल अकेले ही मैदान में है, जबकि इस बार पहली बार आम आदमी पार्टी (AAP) भी जम्मू कश्मीर चुनाव में किस्मत आजमा रही है।

 

 










संबंधित समाचार