बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के OBC पर दिये बयान पर किया पलटवार, पढ़िये पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के उस बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से ताल्लुक रखने वाले परिवार में नहीं हुआ था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बयान पर किया पलटवार
बयान पर किया पलटवार


नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के उस बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से ताल्लुक रखने वाले परिवार में नहीं हुआ था।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता सुर्खियां बटोरने के लिए कोई भी ‘‘अनाप-शनाप’’ दावा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें | LS Polls: राहुल का PM मोदी पर तंज- उनका जन्म OBC में नहीं हुआ था, वे कभी नहीं होने देंगे जातीय जनगणना

यह भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर साधा निशाना

पत्रकारों से बातचीत के दौरान ठाकुर ने गांधी पर जातिवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति करके देश को विभाजित करने का भी आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें | राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री का जन्म नहीं हुआ ओबीसी परिवार में

यह भी पढ़ें: भाजपा ने राहुल के दावे को दिया झूठा करार, पढ़ें पूरी खबर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने यह भी मांग की कि गांधी अपनी टिप्पणी से ओबीसी समुदाय का अपमान करने के लिए देश से माफी मांगें।










संबंधित समाचार