ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोल्हुई (महराजगंज): पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें |
घुघली में बाप-बेटे के बीच विवाद के बाद मारपीट, पिता की मौत
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पैसिया लाइन के पास एनएचएआई सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, वही पर ट्रक वाहन जो मिट्टी गिराकर बैक कर रहा था, तभी पीछे से दो पहिया वाहन संख्या UP56AL8716 ट्रक की चपेट में आ गया जिसमें चालक रंजीत सिंह पुत्र इकबाल सिंह 55 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर एकमा थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज हादसे का शिकार हो गये। जिससे रंजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
निचलौल में डाक्टरों की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, सीएमओ बोले- डीएन सिंह के खिलाफ होगी कार्रवाई
उनको सीएचसी लक्ष्मीपुर लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। वही ट्रक का चालक फरार हो गया। ट्रक को थाने लाकर खड़ा कराया गया और शव को कब्जे के लेकर पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है।