गोरखपुर में पुलिस की बड़ी कामयाबी: चाऊमीन के चक्कर में हत्या की कोशिश, तीन गुंडे चाकू समेत धराए
गोरखपुर में चाऊमीन के चक्कर में हत्या की कोशिश का मामला सामने आया हैं। पढिए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: एक फास्टफूड दुकान पर चाऊमीन खाने के बाद पैसे देने से इनकार करना तीन बदमाशों को भारी पड़ गया। गीडा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में तीन अभियुक्तों को धर दबोचा और उनके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह सनसनीखेज घटना तब सामने आई जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गीडा पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की
क्या है पूरा मामला
डाइनामाइट रिपोर्ट अनुसार व पुलिस के मुताबिक, यह वाकया तब शुरू हुआ जब तीनों अभियुक्त मुकेश साहनी, मनीष साहनी और अजीत यादव—एक फास्टफूड दुकान पर पहुंचे और चाऊमीन खाने के बाद बिना पैसे दिए भागने लगे। दुकानदार ने जब पैसे मांगे तो बदमाशों ने पहले गाली-गलौज शुरू की और फिर चाकू निकालकर दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दुकानदार घायल हो गया। इस घटना के बाद गीडा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: Attempt to Murder का आरोपी इनामी बदमाश ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
कौन हैं ये बदमाश
पुलिस ने जिन तीन अभियुक्तों को पकड़ा, उनकी पहचान मुकेश साहनी: कलौरा, बांसगांव का रहने वाला है , जिसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है।मनीष साहनी: मुकेश का भाई, जो उसी इलाके से ताल्लुक रखता है।अजीत यादव: सहजनवां का निवासी, जिसके खिलाफ पहले भी गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।तीनों के पास से पुलिस ने वह चाकू भी बरामद किया, जिससे उन्होंने दुकानदार पर हमला किया था।
पुलिस की चुस्ती का नमूना
गीडा थाना प्रभारी के नेतृत्व में बनी टीम ने इस मामले में तेजी दिखाई। गिरफ्तारी करने वाली टीम में सब-इंस्पेक्टर कमलेंद्र सिंह, सर्वेश कुमार, हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र जोशी, राजेश सिंह, सुमंत यादव और कांस्टेबल पंकज कन्नौजिया शामिल थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर टीम की पीठ थपथपाई और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: हत्या के प्रयास के आरोप में तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चाऊमीन की कीमत जान से ज्यादा
यह घटना न सिर्फ चौंकाने वाली है, बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर करती है कि चंद रुपये के लिए कोई इतना बड़ा कदम कैसे उठा सकता है। गोरखपुर पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के बीच खौफ पैदा हो गया है। अब सवाल यह है कि क्या इन बदमाशों को सजा मिलेगी या यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा? खैर, पुलिस ने अपना काम कर दिखाया है, अब बारी अदालत की है।