UP Board: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा को लेकर बड़ी खबर

डीएन ब्यूरो

यूपी बोर्ड की हाईस्कूलऔर इंटरमीडिएट की परीक्षाएं देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर



लखनऊः उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। 

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अब साल में दो बार होंगी। वर्ष 2023 से बोर्ड परीक्षार्थियों को यह मौका दिया जाएगा। साल में दो बार बोर्ड परीक्षा होने से विद्यार्थियों को ऐसे विषयों में नंबर बढ़ाने का मौका मिलेगा, जिनमें उन्हें कम अंक मिले हैं।

यह भी पढ़ें: इस दिन से शुरू होंगे 10वीं और 12वीं की परीक्षा, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने की घोषणा 

इस बारे में जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि- बच्चें बिना तनाव के एग्जाम दे सकें उसके लिए बोर्ड के सभी स्टूडेंट्स को समान रूप से साल में दो एग्जाम देने का मौका मिलेगा। ये बदलाव नई शिक्षा निति के मुताबिक किए जा रहे हैं। इसके साथ ही एग्जाम के पैटर्न में भी कुछ बदलाव किए जा रहे हैं।  

यह भी पढ़ें: इस दिन से खुलेंगे दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज , जानिए कितनी प्रतिशत होगी स्टाफ स्ट्रेंथ 

नई शिक्षा नीति के अनुसार क्लास नौ के स्टूडेंट्स के लिए नया पैटर्न 2021-22 से ही लागू होगा। प्रश्नपत्र दो भाग में होगा। पहला पेपर एक घंटे का होगा। इस प्रश्नपत्र में 30 प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और इनकी परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई जाएगी। दो घंटे का दूसरा प्रश्नपत्र वर्णनात्मक होगा। यह 70 अंक का होगा।










संबंधित समाचार