संसद की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक, लोकसभा में दर्शक दीर्घा से सदन में कूदे दो शख्स, कार्यवाही स्थगित

डीएन ब्यूरो

देश की संसद में सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो शख्स सदन में कूदे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सदन में कूदा युवक
सदन में कूदा युवक


नई दिल्ली: देश की संसद की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी चूक का गंभीर मामला सामने आया है। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो शख्स दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े। सदन में कई सांसद मौजूद थे। बताया जाता है कि युवक ने सदन में कुछ स्प्रे भी किया। सदन की कार्यवाही को तत्काल स्थगित करना पड़ा।

सदन में युवक के कूदने से लोक सभा में एक बार अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया। लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिये स्थगित कर दिया गया है।

पुलिस और सुरक्षा बलों ने शख्स को पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया गया है।

सदन में कूदने वाले दोनों शख्सों की पहचान हो गई। 

एक प्रदर्शनकारी का नाम अमोल शिंदे बताया जा रहा है। जबकि दूसरी आरोपी एक युवती है, जिसका नाम नीलम है। आरोपी नीलम हिसार की रहने वाली बताई जा रही है।










संबंधित समाचार