Big Boss: पूर्व प्रतिभागी ने ‘मित्र’ पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज

टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की एक पूर्व प्रतियोगी और टेलीविजन अभिनेत्री द्वारा अपने ‘मित्र’ पर दक्षिणी दिल्ली के एक फ्लैट में दुष्कर्म करने का आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 February 2024, 10:32 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की एक पूर्व प्रतियोगी और टेलीविजन अभिनेत्री द्वारा अपने ‘मित्र’ पर दक्षिणी दिल्ली के एक फ्लैट में दुष्कर्म करने का आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार कथित घटना 2023 में देवली रोड स्थित फ्लैट में हुई थी।

यह भी पढ़ें: शहनाज गिल ने किये ये बड़े खुलासे, जानिये क्या कहा उनके लिए बनी धाराणाओं के बारे में

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने एक व्यक्ति के खिलाफ तिगरी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच के लिए टीमे गठित कर दी गई हैं।’’

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर उर्फ बल्लू पहलवान की फरीदाबाद में गोलियों से भूनकर हत्या 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिकायत के अनुसार आरोपी ने अभिनेत्री को अपने आवास पर आमंत्रित किया जहां उसने उसे खाना और पेय पदार्थ की पेशकश की।

जांच की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा, ‘‘पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे नशीला पेय पदार्थ दिया और फिर उसके साथ बलात्कार किया।’’

Published : 
  • 1 February 2024, 10:32 AM IST

Advertisement
Advertisement