न्याय यात्रा के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, अर्जुन मोढवाडिया ने गुजरात विधानसभा से दिया इस्तीफा
गुजरात के पोरबंदर से विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गुजरात: पोरबंदर से विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ दी है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चिट्ठी लिखकर मोढवाडिया ने अपना इस्तीफा दिया। चिट्ठी में उन्होंने लिखा- प्रभु राम सिर्फ हिंदुओं के लिए पूजनीय नहीं हैं, बल्कि वह भारत के आस्था हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने लिखा- प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण अस्वीकार करने से भारत के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। एक पार्टी लोगों की भावनाओं का आकलन करने में विफल रही।
यह भी पढ़ें |
गुजरात कांग्रेस विधायक चिराग पटेल ने विधानसभा से इस्तीफा दिया
यह भी पढें: अखिलेश यादव बोले- यूपी में कांग्रेस के साथ 11 सीटों पर गठबंधन
इस पवित्र अवसर को और अधिक विचलित करने और अपमानित करने के लिए राहुल गांधी ने असम में हंगामा खड़ा करने का प्रयास किया। जिससे हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और देश के लोग और नाराज हो गए।
यह भी पढ़ें |
Gujarat Road Accident: रक्षाबंधन पर छाया मातम, गुजरात में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत