Lok Sabha Poll: अखिलेश यादव बोले- यूपी में कांग्रेस के साथ 11 सीटों पर गठबंधन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में लोक सभा चुनाव में शीट शेयरिंग लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की डील पक्की हो गई है। कांग्रेस यूपी में 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव


नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर है। अखिलेश यादव ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच यूपी में सीट बंटवारे पर बात बन गई है और प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। अखिलेश के मुताबिक कांग्रेस राज्य में 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

यह भी पढ़ें: हरदीप सिंह पुरी का आया बड़ा बयान, उप्र में जल्द स्थापित होंगे 100 बायो गैस संयंत्र 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को यूपी में कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा ऐलान किया। अखिलेश ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इस बारे में एक पोस्ट कर बड़ी जानकारी दी है और कांग्रेस के साथ 11 सीटों पर सहमति की घोषणा की है। 

यह भी पढ़ें: बरेली में डबल मर्डर से हड़कंप, जानिये पूरी वारदात

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अखिलेश यादव ने लिखा “कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है… ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।“

हालांकि अखिलेश यादव के इस दावे पर अभी तक कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने नई आई है।










संबंधित समाचार