ISIS की आतंकी साजिश के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन; देश भर में 41 ठिकानों पर छापेमारी, कई गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

आतंकी संगठन ISIS की साजिश के खिलाफ NIA के अफसरों ने महराष्ट्र, कर्नाटक समेत 41 ठिकानों पर छापेमारी की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एनआईए की छापेमारी
एनआईए की छापेमारी


नई दिल्ली: आतंकी संगठन ISIS की साजिश के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ा अभियान चलाया है। एनआईए के अफसरों ने आतंकी साजिश के खिलाफ देशभर के 41 जगहों पर एकसाथ छापेमारी की है। कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है जबकि कुछ लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक NIA के अधिकारियों ने शनिवार सुबह कर्नाटक में 1, पुणे में 2, ठाणे ग्रामीण में 31, ठाणे में 9 और भयंदर में 1 स्थान पर तलाशी अभियान चलाया। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र और कर्नाटक में आईएसआईएस के कई ठिकानों पर छापेमारी, मॉड्यूल का नेता समेत 15 सदस्य गिरफ्तार

एनआई ने तलाशी के बाद पुणे से ISIS आतंकी साजिश मामले में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।  
 

यह भी पढ़ें | NIA ने आतंकियों से जुड़े उत्तर प्रदेश और दिल्ली के 16 ठिकानों पर की छापेमारी










संबंधित समाचार