लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, यूपी समेत कई राज्यों के गृह सचिव हटाये गये, बंगाल DGP भी हटे

लोक सभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने बड़ा एक्शन लेते हुए उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के गृह सचिवों को हटा दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2024, 2:32 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने सोमवार का एक बड़ा एक्शन लिया है। आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत आधा दर्जन राज्यों के गृह सचिवों को हटा दिया है। इसके साथ ही बंगाल के डीजीपी को भी हटा दिया गया है।

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड. बिहार, झारखंड और हिमाचल प्रदेश के गृह सचिवों को हटा दिया।

आयोग ने इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के डीजीपी आईपीएस राजीव कुमार को हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही मुंबई बीएमसी के आयुक्त को भी हटा दिया गया है।

चुनाव आयोग का कहना है यह एक्शन चुनावों में समान अवसर सुनिश्चित कराने के लिए लिया गया है।