फतेहपुर: शादी समारोह में बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आये पांच मजदूर, जानिये पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में शादी समारोह में काम कर रहे मजदूरों को करंट लगने से बड़ा हादसा हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2024, 3:00 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में शादी में काम कर रहे मजदूरों को करंट लगने से बड़ा हादसा हो गया है। काम कर रहे पांच मजदूर करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गए हैं। मजदूरों का इलाज जिला अस्पलात में चल रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फतेहपुर में हथगाम थाना क्षेत्र के केशवपुर मेल्हैया में एक लड़की की शादी की शादी है। जहां सभी मजदूर शादी में टेंट लगा रहे थे जिसके दौरान पांच मजदूर को करंट लग गया। 

घटना के बाद शादी समारोह शोक समारोह में बदल गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम लाया गया। इस हादसे की चपेट में आए 5 मजदूर  हुरी तरह से घायल हो गए हैं, जबकी एक मजदूर की मौत हो गई है। 

इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच कर जानकारी ली। अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि चार अन्य घायलों को बर्निंग केस होने के कारण सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।