भीलवाड़ाः बैरवा का कांग्रेस पर बड़ा हमला, जाट आरक्षण आंदोलन को लेकर ये बोले उपमुख्यमंत्री

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने विपक्षी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भीलवाड़ा पहुंचे बैरवा
भीलवाड़ा पहुंचे बैरवा


भीलवाड़ाः राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) ने विपक्षी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने जाट आरक्षण आंदोलन को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।

भीलवाड़ा में भाजपा के जिला कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान बैरवा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के लोकसभा चुनाव में 10 से 15 सीटें जीतने के दावों पर कहा, "डोटासरा के दावे का क्या...  वह तो विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने का दावा कर रहे थे लेकिन अब यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।"

उन्होंने आगे कहा,  "जनता इनको जान चुकी है। इन्होंने भ्रष्टाचार का खेल खेला था।"

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा के बहरूपिया कलाकर जानकीलाल भांड को पद्मश्री, जानिये उनके बारे में

जाट आरक्षण आंदोलन पर कही ये बात 

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Polls: राजस्थान में कांग्रेस को झटका, लालचंद कटारिया समेत के 9 बड़े नेता BJP में शामिल

उपमुख्यमंत्री बैरवा ने जाट आरक्षण आंदोलन के सवाल पर कहा, "यह आंदोलन एक सामान्य प्रक्रिया है। हर व्यक्ति अपने-अपने अधिकारों के लिए लड़ता है। निश्चित रूप से वह अपनी जगह है, लेकिन जो जनमानस है वह भाजपा के पक्ष में है।" 

यह भी पढ़ें- बाइक सवार बदमाशों ने पंच को मारी गोली, क्षेत्र में दहशत, भारी पुलिस बल तैनात

इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राजस्थान के कई जिलों से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा भी शुरू की जाएगी। 










संबंधित समाचार