भीलवाड़ा: डीएम व विधायक की मौजूदगी में हुआ सीएम रोजगार उत्सव, सांसद ने पेपर लीक को लेकर बोली बड़ी बात

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के भीलवाड़ा में सीएम रोजगार उत्सव के दौरान सांसद दामोदर अग्रवाल ने पेपर लीक के मामले में सीएम को लेकर बड़ा बयान दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सांसद दामोदर अग्रवाल
सांसद दामोदर अग्रवाल


भीलवाड़ा: मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय समारोह भीलवाड़ा के टॉउन हॉल में आयोजित हुआ। जिसमें सांसद दामोदर अग्रवाल, कलेक्टर नमित महेता और विधायक अशोक कोठारी ने शिरकत की। इस दौरान 5 सौ से अधिक नवनियुक्त कर्मचारी भी मौजूद रहे। इसके साथ कर्मचारियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी सौंपा गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एक सराहनीय कदम है और इसमें हजारों युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है। पेपर लीक के कारण युवाओं को काफी परेशानियां हुई थी और आज वह भी जेल की सलाखों के पीछे हैं। हम इसके लिए सीएम का आभार भी जताते है।

यह भी पढ़ें | भीलवाड़ा: डीएम ने मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाताओें से की वोट देने की अपील

आज सीएम ने जो टेक्सटाईल पार्क को लेकर चर्चा की है और उनसे हमारी वार्ता भी हुई है। सीएम ने इसके लिए करीब 13 सौ बीघा जमीन भी आरक्षित किया है। हमें उम्मीद है कि भीलवाड़ा का जो व्यापार 30 करोड़ का है वह आगामी कुछ वर्षों में 1 लाख करोड़ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें | Bhilwara: न नारेबाजी न प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट में दंडवत और डीएम को गुलाब का फूल, भीलवाड़ा में हुआ अनूठा प्रदर्शन

कलेक्टर नमित महेता ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में करीब 500 कार्मिक मौजूद थे। जिन्हें सीएम ने कर्त्यव्यनिष्ठा से कार्य करने का संदेश दिया है। टेक्सटाईल पार्क की जमीन का अलोटमेंट लास्ट स्तर पर है और इसमें शासकीय स्वीकृति भी आ चूकी है। बहुत ही जल्द यहां पर कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।










संबंधित समाचार