Bengal Teacher’s Recruitment Scam: CBI ने तृणमूल कांग्रेस के दो पार्षदों से पूछताछ की

पश्चिम बंगाल के प्राथमिक स्कूलों में भर्ती में अनियमितताओं की जांच के संबंध में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस के दो पार्षद बृहस्पतिवार को सीबीआई के अधिकारियों के सामने पेश हुए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 January 2024, 3:13 PM IST
google-preferred

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के प्राथमिक स्कूलों में भर्ती में अनियमितताओं की जांच के संबंध में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस के दो पार्षद बृहस्पतिवार को सीबीआई के अधिकारियों के सामने पेश हुए।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सीबीआई ने बुधवार को दो टीएमसी नेताओं - बप्पादित्य दासगुप्ता और देबराज चक्रवर्ती को समन जारी किया था और उन्हें पूछताछ के लिए अपने अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा था।

यह भी पढ़ें: बंगाल पुलिस ने संदेशखाली हमला मामले में जमानती धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की 

अधिकारी ने बताया, ''हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि स्कूल की नौकरियों में अनियमितताओं से उन दोनों को कैसे फायदा हुआ।''

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जांच एजेंसी ने पिछले साल नवंबर में चक्रवर्ती के आवास और कार्यालयों पर तलाशी अभियान चलाया था।

घोटाले के सिलसिले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी समेत सत्तारूढ़ टीएमसी के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।

Published : 
  • 25 January 2024, 3:13 PM IST

Advertisement
Advertisement