Bengal CM Security: बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा बढ़ाई गई, पढ़िए पूरा अपडेट

प्रतिबंधित संगठन ‘कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन’ (केएलओ) की गतिविधियों में अचानक वृद्धि का संकेत मिलने के बाद उत्तर बंगाल के छह दिवसीय दौरे पर आईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 December 2023, 11:25 AM IST
google-preferred

कोलकाता: प्रतिबंधित संगठन ‘कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन’ (केएलओ) की गतिविधियों में अचानक वृद्धि का संकेत मिलने के बाद उत्तर बंगाल के छह दिवसीय दौरे पर आईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

केएलओ द्वारा बनर्जी को कथित तौर पर धमकी देने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद सुरक्षा उपाय कड़े किए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा कि खुफिया ब्यूरो (आईबी) ने राज्य पुलिस को केएलओ की गतिविधियों में वृद्धि के बारे में आगाह किया है, जिसकी उत्तर-पश्चिम बंगाल और पड़ोसी राज्य असम में मौजूदगी है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘सुरक्षा उपाय कड़े किए गए हैं। हालांकि, जब भी मुख्यमंत्री यात्रा करती हैं तो सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करना एक नियमित प्रक्रिया है, इस बार विशिष्ट सूचनाएं हैं और हमने अतिरिक्त उपाय किए हैं।