Maharajganj: पंचायत चुनाव से पहले मनरेगा के नाम पर पैसा बांट रहे थे चटिया गांव के पूर्व प्रधान, मुकदमा दर्ज

डीएन ब्यूरो

पंचायत चुनाव से पहले महराजगंज में चटिया गांव के पूर्व प्रधान के खिलाफ पैसा बंटाने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

चटिया गांव के पूर्व प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चटिया गांव के पूर्व प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज


महराजगंजः उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए कल वोटिंग होने वाली है, इससे पहले महराजगंज में चटिया गांव के पूर्व प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।  

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर 

ठूठीबारी थाने के चटिया गांव के पूर्व ग्राम प्रधान राजू दूबे पर बुधवार को वोटरों को पैसा बांटने के आरोप में 171G और 171H आईपीसी की धारा में प्रलोभन देने के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है। 

चटिया गांव के पूर्व ग्राम प्रधान राजू दूबे

ठूठीबारी थाने के मुताबिक राजू दूबे अपने किसी प्रत्याशी को लड़ा रहे हैं उसी प्रत्याशी को वोट देने को लेकर गांव के वोटरों को पैसा दे कर रजिस्टर मेंटेन कर रहे थे। शिकायतकर्ताओं ने थाने में शिकायत दी तो बोले कि मनरेगा का पैसा बांट रहे है । और इस समय मनरेगा जैसे कोई काम हो ही नहीं रहा। तहरीर के आधार पर ठूठीबारी थाने में उनके ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।










संबंधित समाचार