चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को मिली बीसीसीआई से मान्यता

चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को करीब चार दशक बाद आखिरकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई से मान्यता मिल गयी है ।

Updated : 27 July 2019, 5:07 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को करीब चार दशक बाद आखिरकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई से मान्यता मिल गयी है जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश के खिलाड़ी भी उसके टूर्नामेंटों में हिस्सा ले सकेंगे।

केंद्र शासित क्रिकेट संघ (यूटीसीए) के अध्यक्ष संजय टंडन ने पत्रकारों को बताया कि बीसीसीआई की ओर से चंडीगढ़ क्रिकेट को मान्यता प्रदान कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें:‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

 

उन्होंने कहा,“बीसीसीआई की बैठक में चंडीगढ़ क्रिकेट को मान्यता देने पर सहमति जता दी गयी है। मुझे बीसीसीआई की ओर से इसकी जानकारी दी गयी है कि चंडीगढ़ को अंतत: बोर्ड में क्रिकेट दर्जा प्राप्त राज्य के तौर पर शामिल कर लिया गया है।” (वार्ता)

Published : 
  • 27 July 2019, 5:07 PM IST

Advertisement
Advertisement