बस्ती: बिजली विभाग ने किसान को दिया जोर का झटका, थमाया 7 करोड़ का बिल

डीएन ब्यूरो

यूपी के बस्ती जिले में बिजली विभाग का अजब गजब कारनामा सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बस्ती: यूपी के बस्ती जिले में बिजली विभाग का अजब गजब कारनामा सामने आया है। मोलहु नाम के गरीब किसान को बिजली विभाग ने 7.33 करोड़ का भारी भरकम बिल थमा दिया, जिसे देखने के बाद मोलहु चकरा गया। उस का दिल जोर जोर से धड़कने लगा। इस भारी-भरकम बिल ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मोलहु ने कहा कि जितना बिजली का बिल आया है उतनी उस की पूरी प्रॉपर्टी बेच कर भी बिल नहीं चुका सकता है। इस भारी-भरकम बिल ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें | सद्दाम से शिवशंकर अचानक हुआ गायब, पत्नी ने लगाया ये गंभीर आरोप

'प्रॉपर्टी बिक जाए तो भी बिल जमा नहीं कर सकते'

गरीब किसान का कहना है कि उनके पास इतनी संपत्ति भी नहीं है कि वे इस बिल का भुगतान कर सकें। उनकी चिंता अपनी बेटी की शादी को लेकर भी है। उन्होंने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: किसानों ने दिया धरना, खाद व अन्य समस्याओं को लेकर सरकार को घेरा

बस्ती जिले के हरैया उपकेंद्र के केशवपुर फीडर के रमया गांव के मोलहु ने 2014 में एक किलो वॉट का बिजली कनेक्शन लिया। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2024 में उनका बिजली का बकाया 75 हजार बकाया आया था और एक महीने बाद उनका बिल 7 करोड़ 33 लाख आ गया। मोलहू ने कहा, ''जब हमको करोड़ों के बकाया बिल के बारे में बताया गया तो चक्कर आ गया। बिजली का बिल सुनकर मुझे हार्ट अटैक आने वाला है। मेरी एक लड़की है उसकी शादी कौन करेगा। 7 करोड़ से ज्यादा बिजली का बिल आया है, हमारी पूरी प्रॉपर्टी बिक जाए तो भी बिल नहीं जमा कर सकते।''










संबंधित समाचार