Barsana Holi 2025: बरसाना की होली क्यों है इतनी खास, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं लोग

बरसाना में राधा रानी के मंदिर में खास तरीके से होली मनाई जाती है, जिसे देखने के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2025, 6:31 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः होली का पर्व जल्द आने वाला है, ऐसे में कई राज्यों में तैयारियां भी शुरू हो गई है। भारत के हर राज्य में अलग-अलग तरह से होली मनाई जाती है, जो उनकी एक परपंरा है। वहीं, उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में होली की शुरूआत हो चुकी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, उत्तर प्रदेश की लट्ठमार होली भारत में काफी प्रसिद्ध है। बरसाना में आज फूलों की होली की शुरूआत हो चुकी है और अब लट्ठमार होली की तैयारी चल रही है। बरसाना में जल्द लट्ठमार होली भी खेली जाएगी। 

बरसाना में महिलाएं लट्ठमार होली खेलने के लिए एक महीने पहले से ही तैयारियां करने लग जाती है। इन तैयारियों में महिलाएं लहंगा-चुन्नी के साथ स्पेश डाइट करती हैं। फिलहाल अभी भगवान श्री कृष्ण की नगरी ब्रज में होली को लेकर काफी धूम मची हुई है। 

वहीं, राधा रानी के गांव बरसाना में लट्ठमार होली को लेकर तैयारियां चल रही है। जहां औरते लट्ठ में तेल लगाने का काम शुरु कर दिया है। यह होली पूरी विश्व में प्रसिद्ध है और इसे खेलने के लिए लोग दूर-दूर से बरसाना पहुंचे होते हैं। 

लट्ठमार होली खेलने के लिए नंद गांव के हुरियारे बरसाना पहुंच चुके हैं क्योंकि कल बरसाना में लट्ठमार होली खेली जाएगी। कान्हा बनकर पहुंचे हुरियारा लट्ठमार होली के लिए पूरे तैयार हो गाए हैं। 

इस होली को लेकर ऐसी पौराणिक मान्यता है कि जब कान्हा बरसाना आए थे तो उन्होंने राधा और गोपियों के साथ लीला की थी, जिसके चलते यह परांपरा चली आ रही है। इस दिन हुरियार धोती कुर्ता या बगल बंदी, सिर पर टोपी और हाथ में ढाल लेकर बरसाना आते हैं। 

वहीं, दूसरी तरफ बरसाना की महिलाएं लहंगा-चुन्नी, सोलह श्रृंगार और हाथ में लाठी लिए घर से निकल जाती हैं। इसके बाद सब राधा रानी मंदिर पहुंचकर लट्ठमार होली का शुभारंभ करते हैं। 

Published :