

उत्तर प्रदेश के बरेली में एसएसपी अनुराग आर्य ने बड़ा एक्शन लेते हुए कई दारोगा और पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बरेली: जनपद में एसएसपी अनुराग आर्य द्वारा लिए गए एक्शन से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। अचानक एक साथ 39 दारोगाओं के ट्रांसफर कर दिए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इनमें कई दारोगा शहर से देहात क्षेत्र में पहुंचे तो कई को देहात क्षेत्र से शहर में ड्यूटी करने का मौका दिया गया है। एसएसपी का कहना है कि कानून-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने के लिए तबादले किए गए हैं।
पुलिस की ओर से जारी सूची के अनुसार, दारोगा मनोज कुमार उपाध्याय को थाना सिरौली से बहेड़ी के सीएस चौकी का इंचार्ज बनाया गया। श्रीष चन्द्र को चौकी सिरसा से सिरौली दारोगा इन्द्रपाल सिंह को पुलिस लाइन्स से भमोरा की चौकी बल्लिया का इंचार्ज बनाया गया है।
दारोगा जसवीर सिंह प्रभारी चौकी बल्लिया से फरीदपुर के प्रभारी चौकी कस्बा, मुनेन्द्र पाल को प्रभारी चौकी कस्बा फरीदपुर से थाना बिथरी चैनपुर, दारोगा देशराज सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन्स से क्योलड़िया, दारोगा हेमराज सिंह को पुलिस लाइन्स से बने थाना किला भेजा गया है।