Barabanki News: गैस एजेंसी में घुसे बदमाश, तमंचा दिखाकर लूट की वारदात को दिया अंजाम

डीएन ब्यूरो

बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में गैस एजेंसी मे तमंचा दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गैस एजेंसी पर हुई लूट
गैस एजेंसी पर हुई लूट


बाराबंकी: रामनगर थाना क्षेत्र में फार्म हाउस पर हुई डकैती की घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते की केशरीपुर मार्ग पर स्थित गैस एजेंसी में घुसे बदमाशों ने तमंचा लगा कर 83 हजार की लूट लिए। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, रामनगर थाना अंतर्गत केशरीपुर मार्ग पर स्थित एक गैस एजेंसी पर गुरुवार शाम बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे। दोनों ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। जिसके बाद उन्होंने लूट की वरदात को अंजाम दिया। फिलहाल अभी पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।

यह भी पढ़ें | Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह

अंदर घुसे बदमाशों ने एजेंसी कर्मी राहुल से मारपीट कर करीब 83 हजार रुपये छीन लिए और फरार हो गए। सूचना पर सीओ गरिमा पंत, एसएचओ अनिल पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंचे। भुक्तभोगी से पूछताछ की और आसपास लगे सीसी कैमरों को खंगाला गया। 

सीओ गरिमा पंत ने बताया कि यह रुपये कलेक्शन के बताए गए हैं, मुकदमा लिखा गया है और बदमाशों की तलाश में टीमों को लगाया गया है।

यह भी पढ़ें | Barabanki Crime: किसान की हत्या पर पुलिस का बड़ा खुलासा, ये निकला कातिल










संबंधित समाचार