

कोतवाली नगर पुलिस द्वारा नाबालिक का अपहरण करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से नाबालिक पीड़िता को भी बरामद कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
बलरामपुर: कोतवाली नगर की पुलिस ने नाबालिक किशोरी का अपहरण करने वे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। तीन अप्रैल को पीड़ित परिवार ने कोतवाली नगर में नाबालिक के अपहरण की सूचना दी थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा दिया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी नगर की नेतृत्व में पुलिस ने अभियुक्त सतीश उर्फ केमिकल को वीर विनय चौराहा से गिरफ्तार किया है।
यह है पूरा मामला
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि तीन अप्रैल को पीड़ित परिवार ने सूचना दी थी सतीश उर्फ केमिकल उनकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है।
सूचना के आधार पर सतीश के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया था। गुरुवार को पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर पीड़ित नाबालिक को बरामद कर लिया है।