बलरामपुर: दोस्त ने की दोस्त की हत्या, मोटर साइकिल के रॉड से किये कई वार

बलरामपुर में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त पर बाइक के शॉकर रॉड से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Updated : 30 July 2024, 2:52 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: जिले में एक युवक की निर्मम हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। गैंसड़ी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सोनपुर चौराहा के पास सोमवार की देर शाम पचपेड़वा के औरहवा गांव निवासी 19 वर्षीय सलीम उर्फ सुल्तान की एक युवक ने बाइक के शॉकर की रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सुल्तान पर ताबड़‌तोड़ वार करने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस आरोपित युवक की तलाश में जुट गई है। स्थानीय लोगों और उसकी मां रौशन जहां के अनुसार, सुल्तान व एक अन्य युवक शाहिद संग्रामपुर चौराहा के पास खड़े थे। दोनों में किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश थी। अचानक दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर युवक ने बाइक के शॉकर की रॉड से सुल्तान के सिर पर वार कर दिया। सुल्तान ने भागने का प्रयास किया, लेकिन युवक ने उसे दौड़ाकर पुनः उसके सिर पर कई वार किए। उसने सैकड़ों लोगों के सामने उसकी हत्या कर दी।

सूचना पर मौके पर पहुंची सुल्तान को मृत पड़ा देख वापस लौट गई। इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार का कहना है कि सुल्तान की हत्या करने वाले युवक की तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। मृतक की मां की तहरीर पर एक व्यक्ति पर नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Published : 
  • 30 July 2024, 2:52 PM IST

Advertisement
Advertisement