बलरामपुर: आयुष्मान भारत योजना में किया उत्कृष्ट कार्य, मिला सम्मान

बलरामपुर में आयुष्मान भारत योजना में किया उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2025, 9:29 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: आयुष्मान भारत योजना में उत्कृष्टकार्य करने के लिए उतरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ चंद्र प्रकाश सिंह को सम्मानित किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बड़ा परेड ग्राउंड में आयोजित सेवा, सुरक्षा और सुशासन दिवस मनाए जा रहे कार्यक्रम में यह सम्मान दिया गया। 

डॉ चंद्र प्रकाश सिंह को यह सम्मान विधान परिषद के सदस्य साकेत मिश्र ने दिया। सीएमओ मुकेश कुमार रस्तोगी ने उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बढ़ाई दी।

43287 लाभार्थियों का हुआ इलाज

आयुष्मान भारत योजना के संयोजक आलोक कुमार ने बताया कि जिले में इस योजना के तहत 43287 लाभार्थियों का इलाज हुआ है। 

जिसमें पांच हजार से अधिक इलाज केवल उतरौला में हुआ है। यह इलाज सीएचसी अधीक्षक डॉ चंद्र प्रकाश सिंह के प्रयास से संभव हुआ है।

सीएचसी की बढ़ी थी सुविधाएं

सीएमओ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि उतरौला सीएचसी के अधीक्षक डॉ चंद्र प्रकाश सिंह के कार्य को देखते हुए ही सीएचसी उतरौला को एफआरयू सेंटर बनाया गया था। साथ ही अन्य सुविधाओं को भी वहां बढ़ाया गया था।

उन्होंने बताया कि अधीक्षक के कार्यों को देखते हुए ही उन्हें कुछ दिन पहले ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।