

उत्तर प्रदेश के बलिया में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माल्देपुर गंगा घाट पर एक युवक नहाते समय डूब गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
बलिया: जनपद में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां गंगा में स्नान करते वक्त एक युवक डूबने लगा। संयोग से इस वक्त वहां डेंगी एवं बड़ी नाव मौजूद थी, जिसके इस्तेमाल से नाविकों और पुलिस टीम ने युवक को बचा लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के देवड़ी गांव निवासी अनुज 18 वर्ष पुत्र सुरेश अपने परिवार के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर स्नान करने आया हुआ था।
जानकारी के मुताबिक अनुज जैसे ही गंगा में स्नान करने लगा, वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। युवक को डूबता देख वहां अफरा तफरी मच गई।
नाविकों और पुलिस टीम ने डेंगी और बड़ी नाव का सहारा लेते हुए युवक को रेसक्यू कर लिया, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।