बांग्लादेश में 46 यात्रियों को ले जा रही नौका पलटी, आठ की मौत
बांग्लादेश में पद्मा नदी की एक शाखा में एक नौका रेत लदे जहाज से टकारा जाने के बाद डूब गयी, जिससे इस घटना में तीन बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गयी। हादसे के समय नौका पर 46 लोग सवार थे। मीडिया में आयी खबरों में इसकी जानकारी दी गयी है ।