झारखंड: बांध में नहाने गए दो छात्रों की डूबने से मौत

डीएन ब्यूरो

झारखंड के पलामू जिले में सोमवार को एक बांध के पानी में नहाते समय दो स्कूली छात्र डूब गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

डूबने से मौत (फाइल)
डूबने से मौत (फाइल)


मेदिनीनगर: झारखंड के पलामू जिले में सोमवार को एक बांध के पानी में नहाते समय दो स्कूली छात्र डूब गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि दो अलग-अलग स्कूल में पढ़ने वाले दोनों बच्चों ने राजधानी रांची से लगभग 200 किलोमीटर दूर पिपरा पुलिस थानाक्षेत्र के गदाई बांध में नहाने के लिए कथित तौर पर स्कूल छोड़ दिया था।

छतरपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अजय कुमार ने कहा कि 11 वर्षीय पीयूष कुमार और 12 वर्षीय सुभम कुमार सिंह (दोनों दोस्त थे) अपनी कक्षाएं छोड़कर गदाई बांध में स्नान करने गए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों डूब गए। ग्रामीणों ने दोनों के शव निकाले और उन्हें एक स्कूल में रखा। ग्रामीणों ने शिक्षकों की गिरफ्तारी की मांग की क्योंकि यह घटना स्कूल के दौरान हुई थी।’’

एसडीपीओ ने कहा, ‘‘ग्रामीणों को शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के लिए मनाया जा रहा है।’’

 










संबंधित समाचार