पीलीभीत में नहाने गए तीन चचेरे भाइयों की डूबकर मौत
पीलीभीत जिले के अमारिया कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को आठ से 14 वर्ष के बीच के तीन बच्चे पानी से भरे गड्ढे में नहाते समय डूब गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पीलीभीत: पीलीभीत जिले के अमारिया कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को आठ से 14 वर्ष के बीच के तीन बच्चे पानी से भरे गड्ढे में नहाते समय डूब गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रतीक दहिया ने बताया कि तीन बच्चों की गहरे गड्ढे में नहाते समय डूबने से मौत हो गई और अब पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: यूपी के पीलीभीत में ससुर ने बहु की कर डाली हत्या, कुल्हाड़ी से हमला
अमारिया कोतवाली पुलिस के मुताबिक मुस्तकीम (14) अपने चचेरे भाई अयान (आठ) और रानू (10) के साथ मंगलवार शाम कैचू गांव के पास ईंट भट्ठे पर बने गड्ढे में नहाने गया था। सभी बच्चे पानी से भरे गड्ढे में उतर कर नहाने लगे लेकिन गड्ढा गहरा होने के कारण ये तीनों बच्चे डूबने लगे।
पुलिस ने बताया कि आसपास मौजूद लोगों ने बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें |
पीलीभीत में तैनात सिपाही और उसके बड़े भाई के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज