दर्दनाक हादसा: कृत्रिम झील में नहाने के गये दिल्ली के दो लोगों की फरीदाबाद में डूबने से मौत

डीएन ब्यूरो

फरीदाबाद के सिरोही इलाके में एक कृत्रिम झील में नहाने के दौरान डूबने से दिल्ली के दो लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


फरीदाबाद: फरीदाबाद के सिरोही इलाके में एक कृत्रिम झील में नहाने के दौरान डूबने से दिल्ली के दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने मुताबिक, रविवार देर शाम दिल्ली से छह दोस्त सिरोही खदान के पास बनी झील के किनारे पिकनिक मनाने आए थे।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

उन्होंने बताया कि यहां पहुंचने के बाद सभी झील में नहाने के लिए उतरे। दिल्ली के संगम विहार निवासी मधुकर (28) और नाजिम (22) झील में गहराई में जाने के बाद डूब गए।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद धौज पुलिस थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें | एनआईटी फरीदाबाद के घायल छात्र की अस्पताल में मौत, लोगों का फूटा गुस्सा, परिजनों ने सड़क जाम की

उन्होंने बताया कि मधुकर, नाजिम और उनके अन्य चार दोस्त सागर, सचिन, रोहित और लक्ष्मण एक निजी कंपनी में साथ काम कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि पीड़ितों के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है।










संबंधित समाचार