बलिया: जनता की शिकायतों पर आग बबूला हुए मंत्री, खुद थाने पहुंचकर एसओ की ली क्लास

यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर जनता की शिकायत के बाद पुलिस को मौके पर आने को कहा लेकिन एसओ ने मंत्री की बात को अनसुना कर दिया। जिसके बाद मंत्री दल-बल के साथ खुद ही रसड़ा कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने एसओ की जमकर क्लास लगाई। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 July 2018, 2:39 PM IST
google-preferred

बलिया: जिले के रसड़ा स्थित केंद्रीय कार्यालय पर जनता की समस्याओं की सुनवाई कर रहे यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर उस समय आग बबूला हो गये जब जनता ने उन्हें थाने द्वारा उनसे उगाही करने की शिकायत की। राजभर ने तत्काल रसड़ा कोतवाली को फोन किया और वहां आने को कहा। लेकिन एसओ ने मंत्री की बातों को अनसुना कर दिया। एसओ के न पहुंचने पर मंत्री दल-बल के साथ खुद ही कोतवाली पहुंच गये जहां उन्होंने एसओ समेत पुलिस कर्मियों की जमकर क्लास ली। 

 

 

रसड़ा कोतवाली पहुंचकर मंत्री ने एसओ से कहा 'आप को बुलाया गया था, आप नहीं आये इसलिये हम खुद ही चले आये'। इसके बाद मंत्री ने एसओ से सबंधित शिकायतों का जिक्र किया। जिस पर एसओ आरोपों को नकारते रहे। लेकिन मंत्री द्वारा जमकर फटकार लगाये जाने के बाद एसओ ने भी भविष्य में इन बातों ता ध्यान रखने की बात कही।  

मंत्री राजभर ने थाने के बाहर की खड़े- खड़े एसओ से बात की और जनसमस्याओं को तत्काल सुलझाने की सख्त हिदायत दी।  

Published :