बलिया: गंदगी रोक रही छात्रों और लोगों की राह, स्कूल के सामने का ये मंजर देख हर कोई दंग

बलिया में मनियर ब्लॉक के काजीपुर गांव स्थित सरकारी स्कूल के पास गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। जिससे ग्रामीणों का सड़क पर चलना दूभर हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 February 2024, 2:55 PM IST
google-preferred

बलिया: जनपद में मनियर ब्लॉक के काजीपुर गांव स्थित सरकारी स्कूल के पास सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों का सड़क पर चलना दूभर हो रहा है। स्कूली बच्चे और राहगीर गंदे पानी में चलने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें: सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी, जिम्‍मेदार मौन 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल जाने वाले बच्चे बहते गंदे पानी में चलने को विवश हैं। सड़क पर गंदा पानी बहने के कारण बदबू फैली रहती है। जिससे मच्छर फैल रहे हैं और बीमारी का खतरा बना हुआ है। बच्चे गंदे पानी में गिर रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि नालियों की साफ सफाई नहीं होने  के कारण सारी नालियां बंद पड़ी हैं। गंदे पानी की निकासी नहीं होने के कारण  सारा गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी नियुक्त होने के बाद भी सफाई नहीं करते।

यह भी पढ़ें: नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने से राहगीरों को हो रही दिक्कतें, शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं 

ग्राम प्रधान अखिलेश गुप्ता ने बताया कि उक्त समस्या के बाबत मैं शासन प्रशासन से कई बार शिकायत कर चुका हूं लेकिन मेरी सुनने वाला कोई नहीं है। हमारी समस्या कोई जनप्रतिनिधि भी नहीं सुनते हैं, जिससे इस समस्या का निजात हो सके। इस समस्या के लिए प्रशासन जिम्मेदार है।

Published : 
  • 23 February 2024, 2:55 PM IST

Advertisement
Advertisement