Uttar Pradesh: नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने से राहगीरों को हो रही दिक्कतें, शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं

महराजगंज में नाली का गंदा पानी बहने से राहगीरों की परेशानी बढ़ती जा रही है। उच्च अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 December 2020, 6:28 PM IST
google-preferred

महराजगंजः घुघली विकासखंड के ग्राम सभा मठिया मार्ग जो महराजगंज जिले को जोड़ता है। इस मार्ग पर इन दिनों आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

इस मार्ग पर नाली का गंदा पानी बहने से राहगीर और ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गंदा पानी रास्ते पर बहने से आवागमन करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है बल्कि, यहां सालों से नाली का गंदा पानी बह रहा है। जिससे मुहल्लेवासियों और राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानियां होती रहती है। 

बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जा रही है। इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की गई है, लेकिन उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराया गया।