Uttar Pradesh: नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने से राहगीरों को हो रही दिक्कतें, शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में नाली का गंदा पानी बहने से राहगीरों की परेशानी बढ़ती जा रही है। उच्च अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर



महराजगंजः घुघली विकासखंड के ग्राम सभा मठिया मार्ग जो महराजगंज जिले को जोड़ता है। इस मार्ग पर इन दिनों आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

इस मार्ग पर नाली का गंदा पानी बहने से राहगीर और ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गंदा पानी रास्ते पर बहने से आवागमन करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है बल्कि, यहां सालों से नाली का गंदा पानी बह रहा है। जिससे मुहल्लेवासियों और राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानियां होती रहती है। 

बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जा रही है। इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की गई है, लेकिन उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराया गया।










संबंधित समाचार