महराजगंज: सड़कों पर आया नाली का पानी, स्वच्छता मिशन की धज्जियां उड़ाकर सो रही है ग्राम सभा !

डीएन ब्यूरो

पिछले पांच साल से चल रहे स्वच्छता मिशन की धज्जियां उड़ाकर सड़कों पर नाली का गंदा पानी भर गया है। इस तरह सैकड़ों बीमारियों को निमंत्रण देकर भी ग्राम सभा कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...

टूटी हुई नाली
टूटी हुई नाली


महराजगंज: एक तरफ सरकार स्वच्छता मिशन पिछले पांच सालों से चलाती आ रही है तो दूसरी तरफ फिर भी सड़को पर गंदगी नज़र आ ही जाती है। सड़क पर कूड़ा करकट हो तो एक बार को आम जनता या सफाई कर्मचारी साफ कर दे लेकिन अगर नाले से ही गंदा पानी बाहर निकलकर आने लग जाए और सड़को पर भर जाए तो जनता किसका मुंह देखेगी। कुछ ऐसी ही दिक्कतों का सामना आजकल महाराजगंज के धनेवा-धनई के गबड़ुआ टोला में रहने वाले लोगों को करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: रातोंरात दो घरो में सेंध काटकर चोर उड़ा ले गये लाखों के जेवरात, पुलिस सोती रही 


यहां नाली के टूट जाने से नाली का गंदा पानी बीच सड़क पर आ गया है। गंदे पानी से आ रही दुर्गन्ध की वजह से स्थानीय लोगों को आवगमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर गंदा पानी भर जाने की सूचना ग्राम प्रधान को दे दी गई है। लेकिन फिर भी उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें:अमित शाह और सीएम योगी का महराजगंज दौरा 8 फरवरी को, प्रशासनिक अफसरों में खलबली


वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि गंदे पानी में मच्छर पनप रहें हैं। जिसकी वजह से दर्जनों बीमारियों हो सकती है। इसी के साथ लोगों का यह भी कहना है कि एक तरफ सरकार स्वच्छता मिशन चला रही है लेकिन ग्राम सभा में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है।
 










संबंधित समाचार