Maharajganj: नाली का गंदा पानी बन रहा गंभीर बीमारी का जंजाल, विभाग की लापरवाही से लोगों में आक्रोश

डीएन ब्यूरो

सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 5 के छावनी टोला मार्ग पर नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 5 के छावनी टोला मार्ग पर नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। नाली के गंदे पानी के बहने से गंभीर बीमारी फैलने की समस्या होने की संभावना ज्यादा है।

सिसवा कस्बे के वार्ड संख्या 5 के जैनी छपरा, छावनी टोला मार्ग पर नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने के कारण स्थानीय लोगों और राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः आसान किस्त योजना के तहत बिजली विभाग कार्यालय में लगी उपभोक्ताओं की भीड़

सड़कों पर जमा पानी

लोगों ने इसकी शिकायत कई बार विभागीय लोगों से की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। विभाग की इस लापरवाही के कारण लोगों में काफी आक्रोश है। उस मार्ग के बीच से होकर गुजर रही जैनी छपरा, छावनी टोला मार्ग के किनारे बनी नाली कि साफ-सफाई नही होने से नाली का पानी जाम हो जाता है, और गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है। 

सड़कों पर जमा गंदगी

 जब डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने इस मामले के बारे में स्थानीय लोगों से बात की तो, लोगों ने अपनी परेशानी बताई। उनका कहना है कि- नाली की सफाई समय से ना होने के कारण नाली का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। इससे उठने वाली दुर्गंध से लोग परेशान हो रहे हैं। इस मार्ग से दो पहिया वाहन चालक, बच्चे और बुजुर्ग नाली के पानी में अक्सर फिसलकर गिरने से चोटिल हो जाते हैं। नाली का पानी काफी दिनों से सड़क पर बहने के कारण कहीं-कहीं गड्ढ़ा भी हो गया है। इससे आए दिन दुर्घटनाएं भी हो होती रहती है। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: जादूगर ने आंख पर पट्टी बांधकर किया ये अद्भुत काम, देख थमी सबकी सांसे










संबंधित समाचार