बलिया: चुनाव ड्यूटी में तैनात सिपाही की गर्मी से बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती

यूपी के बलिया में चुनाव ड्यूटी में तैनात सिपाही की भीषण गर्मी और लू की चपेट में आकर तबियत बिगड़ गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 June 2024, 5:01 PM IST
google-preferred

हल्दी(बलिया): लोक सभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए   शनिवार दोपहर हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट के बूथ नंबर 63, 64 पर चुनाव ड्यूटी के दौरान प्रयागराज से आए सिपाही अश्वनी कुमार भारद्वाज गर्मी लगने से बेहोश होकर गिर गए। वहां उपस्थित अन्य कर्मचारियों ने उन्हें आनन- फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले गए। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सूचना पर पहुँचे हल्दी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने थाने पर तैनात 1033 एम्बुलेंस से पहुंच कर बेहोश स्थिति में अश्वनी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई। 

वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के हल्दी निवासी गोलू गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता किसी काम से नंदपुर जा रहे थे, जैसे ही वह थाने के सामने पहुंचे कि अचानक गस्त आने से बेहोश होकर गिर गए। 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हल्दी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया।
 

Published : 
  • 1 June 2024, 5:01 PM IST

Advertisement
Advertisement