बलिया: घाघरा नदी में मिला दो दिन से लापता युवक का शव, घर-गांव में कोहराम

बलिया जनपद में मंगलवार सुबह घाघरा नदी में टीएस 63 बन्धा के पास एक युवक का शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गयी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 June 2024, 7:20 PM IST
google-preferred

बलिया: जनपद में मंगलवार सुबह घाघरा नदी में टीएस 63 बन्धा के पास एक युवक का शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गयी। सुचना पर पहुँची सहतवार  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान महाराजपुर निवासी त्रिभुवन पाल 26 वर्ष पुत्र कैलाश पाल के रूप में की गई। वह तीन जून की रात्रि दो बजे से घर से गायब था।

जानकारी के मुताबिक त्रिभुवन 3 जून को शौच के लिए गया। लेकिन दिन में घर पर नहीं पहुंचा। घर वालों ने उसे चारों तरफ ढूंढा। लेकिन कही पता नहीं चला। अंत में थक हारकर चार जून को घर वाले सहतवार थाने में परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर युवक की खोजबीन शुरू कर दी थी।

सुबह सुचना मिली कि घाघरा नदी 63 बंधे  के पास एक युवक का शव उतराया हुआ है। सूचना मिलते ही आस पास के लोग इकठ्ठा हो गये। किसी ने इसकी सूचना त्रिभुवन पाल के घर वालों को दी।

घर वाले जाकर देखें कि शव की पहचान त्रिभुवन पाल के रूप में की। जिसके बाद उनके घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही सहतवार पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।

Published : 
  • 11 June 2024, 7:20 PM IST

Advertisement
Advertisement