Neeraj Shekhar: बलिया पहुंचे कैबिनेट मंत्री अश्विनी चौबे ने विपक्ष को अनूठे अंदाज में दिया जवाब, देखिये क्या कहा

उत्तर प्रदेश के बलिया में कैबिनेट मंत्री अश्वनी चौबे ने मीडिया से मुखातिब होते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 May 2024, 3:49 PM IST
google-preferred

बलिया: भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में बलिया पहुंचे कैबिनेट मंत्री अश्वनी चौबे ने मीडिया से मुखातिब होते हुए विपक्ष पर निशाना साधते हुए बड़ी बात कही है। अश्वनी चौबे ने मीडिया से मुखातिब होते हुए अखिलेश यादव के चार जून के दिन फिल्म देखने वाले बयान दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अश्वनी चौबे ने मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव के चार जून के दिन फिल्म देखने वाले बयान पर कहा कि मैं भृगु ऋषि की धरती से कह रहा हूं कि इसको पंडित का श्राप नही समझना, मैं परशुराम का वंश का हूं। मैं क्रम कांडी ब्राह्मण हूं। जो चार जून को फिल्म दिखाने की बात कर रहे है, तो चार जून को इनका नामो निशान धरती से मिट जायेगा तो फिल्म कौन दिखाएगा। 

उन्होंने आगे कहा कि वही कहा कि इंडी गठबंधन ठगों की पार्टी है ये ठगों की पार्टी है उपर में पप्पू, दिल्ली में पप्पू, यूपी में सप्पू, बिहार में गप्पू, बंगाल में लफ्फू और दिल्ली में जेल से छूटने वाला ठप्पू ये पांचों मिलकर एक साथ प्रधानमंत्री बनेंगे। तो देश का क्या होगा और ये सब मिलकर देश को चलाएगा। 

देश को वही चला सकता है जो संबृद्ध भारत,स्वंत्रत भारत को वही चलाएगा जो नरेंद्र मोदी हैं। ये चांदी के चम्मच से चटनी चाटने वाले इनको क्या दर्द होगा।

Published :