बलिया: दो परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़, दो युवकों की दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के बलिया में एक तेज रफ्तार बाइक के पेड़ से टकराने से दो युवकों की मौत हो गई। एक ही बाइक पर सवार थे दोनों युवक। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: होली के दिन सोमवार को लोग रंगों के रंग में सराबोर हो रहे थे। लेकिन होली के दिन ही दो गांवों के दो परिवारों पर टूटा दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। तेज रफ्तार बाइक पेड़ से जा टकराई, जिस पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक होली के दिन हत्तर प्रदेश के बलिया जनपद सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर मोड़ के पास ब्राह्मइन गांव निवासी राहुल बासफोर तथा भरतपुरा निवासी सुशील गुप्ता थाना सुखपुरा की तेज रफ्तार बाइक एक पेड़ से टकरा गई।बाइक के टकराने से बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना के बाद दोनों गांव के दोनों परिवारों में यह त्योहार खुशी की जगह गम दे गया। दोनों युवक एक ही बाइक से धरहरा की ओर से अपने गांव की ओर आ रहे थे। जैसे ही बसंतपुर मोड़ के पास पहुंचे की तेज रफ्तार बाइक एक पेड़ से जा टकरा गई।
यह भी पढ़े: अम्बेडकर नगर में होली पर दर्दनाक हादसा, नदी में नहाते वक्त डूबे तीन युवक
आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सुखपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों को सूचना देने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक दोनों युवक शराब पिए हुए थे और हेलमेट नहीं लगाए हुए थे। इस बाबत सुखपुरा थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों युवकों की बाइक एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें दोनों की मौत हो गई। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।