बजरंग बली की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा, बृजमनगंज में देखिये कैसे बदल गया माहौल

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना परिसर में नव निर्मित मंदिर में हवन पूजन के बाद बजरंग बली के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भक्तिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2025, 8:10 PM IST
google-preferred

महराजगंज: बृजमनगंज थाना परिसर में स्थित नव निर्मित मंदिर में बुधवार को हवन पूजन के बाद बजरंग बली के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भक्तिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इस दौरान विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई।

मुख्य यजमान थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह व उनकी पत्नी ने पूजन कार्यक्रम को संपन्न कराया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने भगवान बजरंग बली के मंदिर पर पूजा कर मंदिर भवन का उद्घाटन किया और जनता को समर्पित किया।

इस दौरान सहभोज का भी आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद लोगों ने प्रसाद को ग्रहण किया। इस अवसर पर महिलाओं, बच्चों व श्रद्धालुओं ने आयोजित भक्ति जागरण का आनंद उठाया। भक्ति जागरण की प्रस्तुति कुशीनगर से आई पूनम पांडेय की टीम ने किया।

उनके द्वारा गाए जा रहे गीतों से भक्ति रस की अविरल धारा प्रवाहित हुई। श्रद्धालुओं के जयकारे से माहौल भक्तिमय रहा। जिसमें भजनों को सुन कर श्रद्धालु रात भर झूमते रहे।

इस आयोजित जागरण कार्यक्रम में गीतकारों ने श्रीगणेश भगवान की आरती, हनुमान भक्ति गीत, प्रभु श्रीराम के भक्ति गीत सहित अनेक भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया। जिसे सुनकर लोग भक्ति के सागर में गोते लगाने को मजबूर हुए।