Ambedkar Jayanti: बिंदकी में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती, निकाला गया भव्य जुलूस

संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बिंदकी नगर और क्षेत्र में सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2025, 4:47 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बिंदकी नगर और क्षेत्र में सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ललौली चौराहे पर भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल और नगर पालिका परिषद चेयरमैन राधा साहू ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नगर पालिका परिषद कार्यालय में भी बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया गया। विधायक राजेंद्र सिंह ने अपने कैंप कार्यालय में भी बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके सामाजिक व आर्थिक सुधार कार्यों पर प्रकाश डाला।

अंबेडकर जयंती पर मुरादपुर गांव से एक विशाल जुलूस निकाला गया जो गांधी चौराहा, तहसील रोड, ललौली चौराहा होते हुए पैगंबरपुर पहुंचा। जगह-जगह बाबा साहब की प्रतिमाओं और चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धा व्यक्त की गई। पूरे नगर में गाजे-बाजे और जय भीम के नारों से माहौल गूंजता रहा।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन मुन्नालाल सोनकर, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुतीक्ष्ण सिंह, सभासद आनंद सोनकर, सीताराम कपाड़िया, विक्रम, उत्तम पटेल, मोतीलाल, सुरेंद्र सिंह, रामकृपाल सोनकर, नरेंद्र गौतम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।