आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात लुटेरे को लगी गोली; देवरिया, संत कबीर नगर तक थी दहशत
उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले मं शहर कोतवाली पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में एक कुख्यात लुटेरे को गोली लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आज़मगढ़: शहर कोतवाली पुलिस (Police) और बदमाश के बीच मंगलवर सुबह मुठभेड़ (Encounter)हो गई। इस मुठभेड़ में एक कुख्यात लुटेरे को गोली लग गई। गोली लगने से घायल अंतर्जनपदीय गैंग के बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार बदमाश (Rogue)महिलाओं को निशाना बनाकर लूटपाट करता था। घायल अपराधी के विरुद्ध कई जनपदों में लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शोभित उर्फ कल्लू गौतम पुत्र गोविंद निवासी दुधली थाना झिंझाना जनपद शामली के रूप में हुई। शोभित के खिलाफ आजमगढ़ के अलावा देवरिया, संत कबीर नगर में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ लगभग आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: कासगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़: पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, पूर्व प्रधान का हत्यारा शूटर गिरफ्तार
डाइनामाइठ न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के हीरा पट्टी निवासी सुभाष चंद्र पांडे ने शहर कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज कराया था। पांडे ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा था दो अज्ञात लोग घर पर झाड़ू लगा रही उसकी पत्नी को धक्का देकर कान की बाली और गले से सोने की चेन खींचकर भाग गए।
यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षा के बीच बड़ा हादसा, एग्जाम देने जा रहे 4 छात्रों की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन घायल
दूसरी तरफ जीयनपुर कोतवाली की रहने वाली सुषमा यादव ने भी इसी तरह की शिकायत दर्ज कराई थी। सुषमा अपने बच्चों को स्कूल से लेकर घर आ रही थी। तभी रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके गले की सोने की चेन छीनी और फरार हो गये।
इस शिकायत पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़ें |
आज़मगढ़: पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश ढ़ेर, 1 पुलिसकर्मी घायल
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शहर कोतवाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। इस दौरान शहर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दी और बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसका एक गैंग है, जिसमें तीन लोग शामिल हैं और वह घूमकर एकांत गलियों में जाकर लोगों से नाम पता पूछने के बहाने महिलाओं के पहने हुए जेवर को जबरदस्ती छीनकर भाग जाते हैं। बदमाश के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।